चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बुधवार को कलक्ट्रेट में स्थापित गांधी-150 एवं आजादी-75 प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ स्थापित होने से जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले आयोजनों में और बेहतरी आएगी तथा विभागों का आपसी समन्वय और बेहतर होगा। उन्होंने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस देश की वो विभूति हैं, जिन्हंन पूरी दुनिया में बराबर सम्मान मिला है। गांधी इस देश की पहचान पूरी दुनिया में स्थापित करते हैं। अच्छी बात है कि गांधी के 150 वें जयंती वर्ष एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आने वाले समय में इन गतिविधियों में बेहतर बनाने में प्रकोष्ठ की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने प्रकोष्ठ गठन पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर गांधी-150 प्रकोष्ठ के गठन से जिले में चल रही गतिविधियों को बल मिलेगा। चूरू संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन लाल जांगिड़ ने भी प्रकोष्ठ गठन पर प्रसन्नता जाहिर की। प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल ने सूत की माला भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ रामनिवास जाट, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, प्रकोष्ठ सहायक दयापाल सिंह पूनिया सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, नागरिक मौजूद थे।