राज्य स्तरीय निंबध प्रतियोगिता में अनुप्रिया नाथावत का चयन

0
179

चूरू। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिव्यालोक राजस्थान, बीकानेर के सौजन्य से डॉ राधाकिशन सोनी यूट्यूब चैनल द्वारा आयोजित ‘वैश्विक महामारी एवं पर्यावरण’ विषय पर निंबध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में बीकानेर व चूरू जिले की 91 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में रतनगढ़ के भव्य इन्दोरिया (कक्षा 12), बीकानेर के नवरत्न सोनी(स्नातक प्रथम वर्ष), मयंक मीना(कक्षा 8) एवं गौरव स्वामी(कक्षा 11), चूरू चिरायु आत्रेय(कक्षा 4), चंचल सैनी (कक्षा 12), तनु बाडसर(कक्षा 10) एवं अनुप्रिया नाथावत(कक्षा 12), तारानगर की दिव्या सरावगी (कक्षा 9), रितु स्वामी (कक्षा 8) एवं स्नेहा सटगानी (कक्षा 7) का चयन किया गया है। इन सभी को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। दिव्यालोक राजस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता में बीकानेर एवं चूरू जिले की 91 प्रतिभाओं ने भाग लिया। सभी को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

SALASAR अस्पताल को मिल रहा भामाशाहों का सहयोग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here