चूरू । मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सामने किसानो के दिग्गज नेता रहे पुर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वः शीशराम औला पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज एनएसयुआई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता कुलदीप पूनिया हमीरवास के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला जलाकर एवं नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा भाजपा शीर्ष नैतृत्व से भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के इस्तीफे की मांग की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव किशोर दान्दु, कृष्ण चाहर, युवा नेता सद्दाम हुसैन, नायक महासभा चूरू जिला अध्यक्ष एंव मनोनीत पार्षद रामेश्वर प्रसाद नायक, कांग्रेस जिला महासचिव एवं जिला कारागार कमेटी सदस्य श्रवण बसेर, युवा कांग्रेस प्रवक्ता मयंक कौशिक, युवा कांग्रेस प्रवक्ता सादुलपुर प्रमोद सांगवान, छात्र नेता सोयल खान डी.के, मुकेश भाकर तारानगर, दिनेश सैनी, विमल शर्मा, सूर्य प्रकाश, रामचंद्र सुण्डा, पार्षद बाबू मंत्री, कृष्ण सुण्डा,, कुलदीप, अमरदीप करू, अनिल महला,मनदीप सिंह, अफराज खान, बाबू खान सहित बडी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।