जन आधार कार्ड से मिलेंगे तुलसी, गिलोय, कालमेघ व अश्वगंधा के पौधे

0
425

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘घर-घर औषधि योजना’ के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश

चूरू। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021-22 से पांच वर्ष के लिए लागू ‘घर-घर औषधि योजना‘‘ में जन आधार कार्ड अथवा परिवार के मुखिया के आधार कार्ड नंबर से तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे वितरित किए जाएंगे। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स, तहसील स्तरीय कमेटी गठन के साथ ही योजना के समुचित प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए संंबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला आयुर्वेद अधिकारी पौधों की उपयोगिता जनता तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। पौधे आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक परिवार को मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। निःशुल्क वितरण के लिए लाभार्थी का जन आधार कार्ड नंबर तथा परिवार के मुखिया का आधार कार्ड नंबर तथा पौधों की समुचित देखभाल के संबंध में वचनबद्धता पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे। प्रचार-प्रसार के लिए स्काउट सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायतों के परिवारों की सूची डीएसओ द्वारा उप वन संरक्षक को उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह रहेगा जिला स्तरीय टास्क फोर्स

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिला परिषद सीईओ, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक/कॉलेज शिक्षा/तकनीकी शिक्षा/संस्कृत शिक्षा), रसद अधिकारी, खनिज अभियंता, अधिशासी अभियंता (जन स्वास्थ्य एवं अभियान्ति्रकी विभाग/सिंचाई विभाग/सार्वजनिक निर्माण विभाग), नगर निगम/नगर परिषद/नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त, खेल एवं युवा मामलात विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, स्कॉउड एवं गाइड के जिला स्तरीय अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, रीजनल ऑफिसर, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उप वन संरक्षक (प्रभारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम)/जिले के अन्य वन मण्डलों के उप वन संरक्षक सदस्य होंगे।

यह रहेगी तहसील स्तरीय कमेटी

उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित तहसील स्तरीय कमेटी में तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रवर्तन निरीक्षक, सहायक अभियंता (पेयजल, सिचाई, सार्वजनिक निर्माण), आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी (स्थानीय निकाय), कृषि व पशुपालन विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी एवं सदस्य सचिव विकास अधिकारी (पंचायत समिति) सदस्य होंगे। सदस्य सचिव घर-घर औषधि के पौधे वितरण के संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव उप वन संरक्षक, चूरू को तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here