पत्रकारिता पेशा नहीं मिशन है — अनिल जांदू

0
275

संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारिता के भविष्य पर होगा मन्थन

चूरू। इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई चुरु द्वारा आगामी 25 जुलाई को सालासर में आयोजित संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारिता के भविष्य की चुनौतियों और विश्वसनीयता बनाए रखने पर मन्थन किया जाएगा। बीकानेर संभाग भर से पत्रकार अपनी समस्याओं से मंचासीन वरिष्ठ पत्रकारों अतिथियों को अवगत करवाएंगे। कार्यक्रम को लेकर आज सुजानगढ़ में हुई पत्रकारों की बैठक में आईएफडब्ल्यूजेयू जिला अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा और सालासर इकाई के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता के सामने चुनौतियाँ बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है, लेकिन अब भी विश्वसनीयता ही अखबारों को जीवित रखे है। सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है, लेकिन जब तक सुबह अखबार खबर को पुष्ट नहीं करते, तब तक लोग विश्वास नहीं करते हैं। ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अब और भी बढ़ गई है। अब ऐसे मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करना होगा, जो सोशल मीडिया या चैनल की पकड़ से दूर हैं। संभाग के वरिष्ठ पत्रकार और सम्मेलन के स्वागतकर्ता अनिल जांदू ने बताया कि पत्रकारिता पेशा नहीं, बल्कि समाजसेवा का मिशन है। किसी से प्रभावित होकर पत्रकारिता के दृष्टिकोण को नहीं बदलना चाहिए और पत्रकार साथी ख़्बर को सच के साथ प्रकाशित करें। चुनौतियाँ कितनी भी हों, लेकिन इनके बीच से ही रास्ते निकालने होंगे। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों से सत्यता व ईमानदारी के साथ काम करने का आह्वान किया। पत्रकारों को आत्ममन्थन करना होगा। पत्रकारिता का क्षेत्र हमने अपनी मर्जी से चुना है, किसी ने थोपा नहीं है। इसलिए समाज से बिना शिकायत किए हमे अपने दायित्व निभाने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here