नगर परिषद सभापति ने नन्हे मुन्ने बच्चों से फीता कटवाकर जनता को समर्पित की चूरू चौपाटी, राज्य सरकार के आदेशो की पालना करते हुये नगर परिषद प्रशासन ने खोले चूरू चौपाटी के ताले
चूरू। चूरू शहर की जनता की बहुप्रतिक्षित चूरू चौपाटी आज शुक्रवार से आम जनता के लिये समर्पित कर दी गयी है। राजनीतिक विवादो में फंसे उससे पहले ही सभापति पायल सैनी और आयुक्त हेमाराम चौधरी ने राज्य सरकार के आदेषो की पालना करते हुये राज्य सरकार से निर्देश मिलने के तत्काल बाद स्वयं मौके पर पहुंचकर शुक्रवार शाम नन्हे मुन्ने छोटे बच्चो से फिता कटवाकर चूरू चौपाटी को आमजन के लिये खोल दिया गया है। इस दौरान उन्होने कहा कि देश और प्रदेश भावी भविष्य बच्चे जो कि इस चौपाटी में अपने भाई, बहनो और परिजनो के साथ यहां आकर खेलकुद का आन्नद उठाना चाह रहे थे इस चौपाटी के खुल जाने के बाद अब उनके चेहरे पर चमक और रोनक दिखायी देने लग गयी है। उन्होने बताया कि अब शहर का हर आम और खास सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक चूरू चौपाटी में न केवल भ्रमण, व्यायाम एवं चहल कदमी कर सकेगा बल्कि प्राणवायु सहित हरे भरे वृक्षो से जीवन रक्षक के लिये मिलने वाली ऑक्सीजन भी प्राप्त कर सकेगा। सभापति पायल सैनी ने बताया कि चूरू चैपाटी का लोकार्पण बुधवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार किया जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणो से एन वक्त पर राज्य सरकार से ही उदघाटन कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना प्राप्त होने के बाद लोकार्पण समारोह स्थगित करना पडा था जिसके बाद विपक्षी दल द्वारा शुरू की गयी राजनीति को विराम देते हुये आज राज्य सरकार द्वारा निर्देश मिलने के बाद जनता की अमानत को जनता के लिये समर्पित कर दिया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आन्नद बालान, पार्षद गौकुल शर्मा, कुलदीप तंवर, चन्द्रप्रकाष सैनी, अनीष एलमाण, ईस्माईल भाटी, अन्जनी शर्मा, शाहरूक खान, पार्षद प्रतिनिधि तारिक नागौरी, नौमान, खालिद, लोकेश सैनी, आबिद सहित पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।