फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की मांग

0
1155

पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने सौंपा जिला कलक्टर को ज्ञापन

चूरू। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर चूरू विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से करीब दस हजार फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की मांग की है। मण्डेलिया ने बताया कि भाजपा व पंचायत राज मंत्री निर्वाचन विभाग के कार्मिकों पर दबाब डालकर चुनावों में बडे पैमाने पर धांधली बाजी करवा रहे है। मण्डेलिया ने सैकडो फर्जी मतदाताओं का प्रमाण देते हुए मतदाता सूचियों में गडबडी करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। मण्डेलिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि निर्वाचन विभाग ने आवश्यक कार्यवाही नहीं की तो न्यायालय की शरण में जाना पडेगा, तथा आवश्यकता पडने पर जन आंदोलन भी किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। प्रतिनिधमंडल में कांग्रेस के नेता आदूराम न्योल, गोरखाराम राहड, किशनाराम बाबल के अलावा चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन निर्वाण, महामंत्री रामेश्वर प्रजापति, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, चूरू देहात कांग्रेस के प्रवक्ता सुखाराम घिन्टाला, चूरू शहर कांग्रेस के प्रवक्ता लीलाधर चुलेट, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here