सुजानगढ़। अमित प्रजापत
स्थानीय सैन समाज द्वारा इस समय रक्त की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आमजन हितार्थ लाॅयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें साठ व्यक्तियों ने रक्तदान किया। सैन समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार मोयल ने बताया कि समाज रतन विनोद गोठडिया की प्रेरणा से टीम हारे का सहारा और आपणों सुजला हेल्पिंग हैंड्स के सहयोग से सैन समाज के तत्वावधान में लगे इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर रक्तदान के प्रति पनपी भ्रांतियों को तोड़ कर एक सकारात्मक संदेश दिया। इस शिविर का शुभारंभ ब्लड़ बैंक के अध्यक्ष डॉ. एस. के. छाबड़ा, समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार मोयल , मंत्री कन्हैया लाल जाखड़, संयोजक अशोक डूंखवाल ने किया।दिन भर इस चले शिविर का अवलोकन कैमिस्ट एशोसिएशन के सचिव सुमनेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग सैन, मरुदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा , एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के निदेशक रतन सैन आदि ने किया और शिविर व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। शिविर को सफल बनाने में छोटूराम मोयल, सीताराम सामरिया, जगदीश चायल, देवांश सैन, पवन जाखड़, दिनेश डूंखवाल, मांगीलाल पंवार, शशिकांत फूलभाटी, आनंद सैन, टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार, अरविन्द विश्वेन्द्रा, आपणों सुजला हेल्पिंग हैंड्स के वीरेंद्र जैन आदि का विशेष योगदान रहा। शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।