हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) लायंस क्लब सचिव भारतेन्दु सैनी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233ई1के सत्र 21-22 के गवर्नर सुनील गोयल द्वारा सत्र 21-22 के लिए वर्तमान अध्यक्ष मोहित बलाडिया को ज़ोन चेयरमैन का दायित्व सौंपा गया है। यह दायित्व अपने कार्यकाल में किये गए सेवा कार्यों के परिणामस्वरूप दिया गया है। प्रथम उपाध्यक्ष कमलजीत सैनी ने बताया कि लायंस क्लब हनुमानगढ के लिए गर्व की बात है कि वर्तमान क्लब अध्यक्ष को आने वाले सत्र के लिए जोन चैयरमैन चुना गया है। क्लब द्वारा पूरे वर्ष लगातार निःस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य किये गए है और आने वाले जोन चैयरमैन के मार्गदर्शन में आगे भी जारी रहेंगे। मोहित बलाडिया ने बताया कि क्लब सदस्यों के साथ और सहयोग के बिना कभी कोई काम नही हो सकता, क्लब सदस्य कदम से कदम मिलाकर चले तभी साल भर सेवा कार्य हो पाए। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा बीकानेर रीजन टोपाज जिसमे 15 क्लब आते है उसके जोन में 5 क्लब्स का दायित्व दिया गया है जिसको निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और सब क्लब्स को साथ लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। कार्यक्रम में जोन चैयरमैन मोहित बलाडिया का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला, क्लब सचिव भारतेन्दु सैनी, प्रथम उपाध्यक्ष कमलजीत सैनी, रीजन सचिव मेघराज गर्ग,राम निवास मांडण, डॉ इंदरसैन झाझडा, नरेश पाहवा, के डी सिंह, दिनेश गर्ग, गौरव गर्ग, सुभाष वधवा, डॉ प्रथम अरोड़ा, आशीष बंसल, हिमांशू बलाडिया, बलराज सिंह उपस्थित रहे।