कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये ब्लॉक स्तर पर बनायें माइक्रो प्लान

0
283

चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक ने बैठक लेकर चिकित्सा अधिकारियों को दिये निर्देश

चूरू। जिले में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के लिये ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ माइक्रो प्लान तैयार कर जिला स्तर पर भेजें। माइक्रो प्लान के अनुसार ही वैक्सीन की सुनिश्चिता की जायेगी। यह जानकारी बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने आरसीएचओ कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होनें सभी बीसीएमओ व पीएमओ को सभी चिकित्सा संस्थान जहां पर कोविड कंसलटेंशन एवं केयर सेंटर तथा जिला एव उप जिला अस्पताल में आक्सीजन की प्रर्याप्त उपलब्धता तथा आॅक्सीजन कंसटेटर की भी व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ. रसीद खान को दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ काम में आने वाली मुख्य दवाओं की डिमांड समय पर भेजने के तथा स्टॉक में दवा रखने के निर्देश दिये। डायबीटिज, कैंसर सहित गंभीर रोगियों का फॉलोअप करने के भी निर्देश दिये। कोविड-19 की थर्ड बेव की आशंका को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दिये गये निर्देशानुसार 75 आक्सीजन बैड शिशु अस्पताल में तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिये घर-घर सर्वे अभियान के साथ दवा कीट का वितरण किया जा रहा है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा घर के पास उपलब्ध करवाई जा रही है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, पीएमओ डाॅ.एच.एफ.गौरी, सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीसी डॉ.रसीद खान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here