सभापति की अपील पर भामाशाह आ रहे आगे

0
386

अपने परिजनो की स्मृति, जन्मदिवसो पर जरूरतमंदो को परोस रहे भोजन

चूरू। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भी भूखा न सोये की कल्पना को चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी भामाशाहो एवं संस्थाओ के सहयोग से मूर्त रूप देने में जुटी हुई है। लाॅकडाउन के चलते जहां कई परिवारो के मुखियाओ द्वारा दैनिक मजदूरी के कार्य प्रभावित हुये है उन परिवारो तक दो समय का भोजन सभापति पायल सैनी एवं उनकी टीम द्वारा नियमित रूप से इन्दिरा रसोईयो के माध्यम से न केवल इन्दिरा रसोईयो में बैठाकर निशुल्क खाना खिलाया जा रहा है बल्कि शहर से दूर झुग्गी झोपडिया बनाकर गुजर बसर करने वाले सैकडो परिवारो को भी प्रतिदिन उनकी चैखट पर जाकर भोजन के पैकेट पहुंचाकर उन परिवारो को राहत पहुंचायी जा रही है। बुधवार को इसी श्रृंखला में श्री राम भरोसे हरी सेवा संस्थान द्वारा अपने दिवंगत परिजन स्वर्गीय हरिराम सिंगोदिया की पुण्य स्मृति में झुग्गी झोपडियो में रहने वाले परिवारो को एक समय का भोजन करवाये जाने के लिये भोजन के पैकेट नगरपरिषद में सभापति पायल सैनी को प्रदान किये जिसमंे भोजन के साथ-साथ देसी घी के लडडू भी दिये गये। जिन्हे तत्काल झुग्गी झोपडियो में रहने वाले जरूरतमंदो तक पहुंचाकर उन्हे खाना खिलाया गया। इस अवसर पर नगरपरिषद सचिव हेमन्त तंवर, समाजसेवी नारायण बालाण, प्रदयुमन सैनी, जुगल सैनी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here