जिले में दो कोरोना पाॅजीटिव व 16 व्यक्ति हुये नेगेटिव

0
472

चूरू। जिले में सोमवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में दो व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। दोनों व्यक्ति दिल्ली व आसाम के गुवाहाटी से आये है। इसी तरह 16 व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पाॅजीटिव से नेगेटिव आये है।
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले के तारानगर के साडवा निवासी दिल्ली से आया 23 वर्षीय युवक व सरदारशहर के भादासर का गुवाहाटी से आया 30 वर्षीय युवक जांच में कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। इसके अलावा चूरू के तीन, रतनगढ़ के दो, सरदारशहर के 7, सुजानगढ़ के 3 व तारानगर का एक व्यक्ति जांच में पाॅजीटिव से नेगेटिव पाया गया है। जिले में अब तक 309 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। जिसमें 233 व्यक्ति पाॅजीटिव से नेगेटिव हो गये है। 74 व्यक्ति उपराधीन है। जिले में अब तक 11 हजार 741 नमूने जांच के लिये लिये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here