उपसभापति अनिल खींचड की प्रेरणा से अस्पताल को भेंट किए मेडिकल बैड

0
472

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) वैश्विक महामारी कोरोना से ईलाज के लिये शासन व प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसी के चलते आमजन भी सहयोग में कहीं कमी नही छोड़ रहा है। बुधवार को टाउन गणपति ज्वैलर्स के संचालक अरविन्द सोनी, आनंद सोनी, अरूण सोनी, सुशील सोनी ने नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़ से प्रेरित होकर लगभग 2 लाख रूपये की लागत से 21 बैड़ सहित गद्दे पीएमओ दीपक मित्र सैनी के सुपुर्द किये। इसी के साथ जिला कलक्टर को आमजन के वैक्सीनेशन के लिये 51 हजार रूपये का चैक सौंपा। अरविन्द सोनी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये फ्रंटलाईन कोरोना वॉरियर्स दिनरात आमजन की सुरक्षा व सहयोग के लिये कार्य कर रहे है और आमजन के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व उपसभापति अनिल खिचड़ से प्रेरित होकर आज राजकीय चिकित्सालय की जरूरत के अनुसार 21 बैड़ सहित गद्दे व जिला कलक्टर को आमजन के वैक्सीनेशन के लिये 51 हजार रूपये का चैक सौंपा। इस मौके पर गुगन सहारण, पवन कुमार , प्रवीण शर्मा व अन्य सहयोगी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here