ग्राम पंचायत घांघू में कोरोना जागरुकता का एसीईओ चूरू ने लिया जायजा

0
312

सीएचसी घांघू और ग्राम पंचायत कोर कमेटी के कार्यों की सराहना की 

घांघू। (बीरबल नोखवाल)  कोरोना कोविड 19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार और चूरू जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार चूरू जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( एसीईओ) नरेंद्र चौधरी ने सोमवार को ग्राम पंचायत घांघू का निरिक्षण कर कोरोना कोविड 19 महामारी के प्रती जागरुकता की जानकारी ली ।  एसीईओ नरेंद्र चौधरी ने घांघू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने भर्ती वार्ड , कोविड के लिए बनाये वार्ड , लेबर रूम , लेबर वार्ड , निशुल्क जांच केन्द्र , निशुल्क दवाई वितरण स्टोर , वैक्सीन कक्ष , पर्ची वितरण कम्पाउड  , ओपीडी और आईपीडी सहित सीएचसी का निरिक्षण किया । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी प्रेम सिंह चौहान भी उनके साथ थे । एसीईओ नरेंद्र चौधरी ने सीएचसी घांघू के प्रभारी डॉ अहसान गौरी  से कोरोना पॉजिटिव और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली , उन्होने सीएचसी की अच्छी व्यव्स्था की सराहना करते हुये प्रभारी डॉ अहसान गोरी और समस्त डॉक्टरों और सीएचसी स्टाफ़ को कोरोना जागरुकता के लिए अपना सर्वोत्कृष्ट प्रयास करते हुये लोगों को कोरोना से बचाने और सभी कोरोना प्रोटोकाल का सावचेती से पालन करवाने के निर्देश भी दिये । उन्होने ग्राम पंचायत के सभी बीएल ओ और ग्राम पंचायत के सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी , लिपिक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी , ग्राम सहायकों को भी ग्राम पंचायत की कोर कमेटी सहित गांव के जागरुक नागरिकों की मदद से कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने को कहा । उन्होने ग्राम पंचायत द्वारा किये जा रहे , दवा छिड़काव और लाउडस्पीकर से कोरोना के प्रती लोगों को जागरुक करने की सराहना की । उन्होने कहा की वर्तमान दौर मानवता की सेवा करने का है , हम सबको इस कठिन दौर में लोगों को जागरुक कर उनका जीवन बचाने की हर सम्भव कोशिश करनी चाहिये । मास्क लगाना , सोशल डिस्टेंश , साबुन से हाथ धोना , अती आवश्यक होने पर ही कोविड  प्रोटोकाल के  तहत ही घर से बाहर निकलना , शादी और सामाजिक आयोजनों को अभी स्थगित रखने के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही । सीएचसी प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने जानकारी देते हुये बताया की केन्द्र पर अब तक 2060 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाये जा चूके हैं, 21 लोग कोरोना पोजिटिव आ चूके हैं , वर्तमान में छह कोरोना पॉजिटिव है , जागरुकता के साथ मॉनीटरिंग कर दवा दी जा रही है । ग्राम पंचायत घांघू के प्रतिनिधि के रूप में मौजुद संजय कुमार ने सीएचसी घांघू में दो और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की मांग भी एसीईओ नरेंद्र चौधरी से की ताकी होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरिजों को लाभ मिल सके । इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश गौड़ , हल्का पटवारी रामपाल कालेर  , बीएलओ सज्जाद खान , बीएलओ हनुमान प्रजापत , बीएलओ मनोज शर्मा , कनिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश मीणा , ग्राम सहायक सुभाषचंद्र सेवदा , ग्राम सहायक राजवीर सिंह , डॉ प्रियंका चोधरी , डॉ सुमन भालोठीया , सुरेन्द्र प्रजापत , एएनएम अरुणा , मुकेश कुमार, भागाराम दर्जी, पुरषोत्तम सहित सीएचसी स्टाफ़ और ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्य मौजुद थे । ग्राम पंचायत दूधवाखारा में भी नायब तहसीलदार अमर सिंह मांझू ने कोरोना जागरुकता की जानकारी ली और निरिक्षण किया । इस मौके पर गिरदावर चुनीलाल, पटवारी अशोक सिंह, बीएलो अजीतपाल  , सरपंच प्रतिनिधि डी के सिंह कस्वां मौजुद थे  ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here