चूरू। पंखा सर्किल स्थित आदर्श छात्रावास में छात्रावास अध्यक्ष मोहनलाल आर्य एवं जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जिला कलेक्टर के स्थानांतरण पर हुए कार्यक्रम में सांवरमल वर्मा का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा के कार्यकाल को बहुत सराहा और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके साथ चुरू जिले के प्रशासनिक कार्यों में उनके साथ सहयोग के लिये उनका आभार प्रकट किया । छात्रावास अध्यक्ष मोहनलाल आर्य ने जिला कलेक्टर सांवर मल वर्मा के द्वारा चूरू में किये प्रशाशनिक सुधारो के बारे में बताते हुए कहा कि वर्मा के द्वारा चूरू के लोगो के लिये सदैव अपनत्व का भाव रखना चूरू के लोगों के दिलों में हमेशा अंकित रहेगा।
इस अवसर पर उन्होंने नवीन दायित्व मिलने पर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि आपका जीवन निरंतर इसी प्रकार लोक कल्याण में लगा रहे आप जहां कहीं भी रहे आम जनता का स्नेह और आदर आपको हमेशा मिलता रहे।
जिला कलेक्टर वर्मा ने चूरु जिले में उनके 1 साल के कार्यकाल में किए कई कार्यों को बताया और अपने अनुभवों को साझा किया इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता तथा मेहनत करने से ही व्यक्ति को उसका लक्ष्य प्राप्त होता है । इस अवसर पर उन्होंने कहा हमें भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए जिससे हम गरीब और पिछड़े हुए लोगों की सेवा में निरंतर लगे रहे ।
कार्यक्रम में जिला मंत्री भाजपा विनोद सैनी पार्षद घनश्याम अलवरिया मंडल अध्यक्ष राकेश तालनिया एवं एस सी समाज के रेवंत राम मेघवाल दीनदयाल खारडिया सत्यनारायण मेघवाल गोरखा राम सुरेश बाकोलिया छात्र ताराचंद रामप्रकाश जुगल किशोर गजानंद नोपाराम मानाराम अनिल राजेश जय किशन विनोद कुमार गवारिया आदि अनेक छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर रवि आर्य ने किया।