चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में सोमवार को मास्टर सुगनाराम चिरानिया व कुंदना देवी ग्राम हंसासरी झुंझुनू की तरफ से पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. निरंजन चिरानियां द्वारा पीएमओ डॉ एफ एच गौरी को तीस हजार रुपए कीमत की दो दो ट्रॉली भेंट की।डॉ चिरानियां ने बताया कि डॉ जेपी महायच, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ. साजिद चौहान व मामराज इसराण की प्रेरणा से यह कार्य हुआ है।इस अवसर पर एक ट्रॉली सब्जी फरोश मोहम्मद अकरम द्वारा अखतर खान की प्रेरणा से भेंट की गई। पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने सभी भामाशाहों एवं प्रेरकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत सिंह चौधरी ने कहा कोरोना संक्रमण से इस प्रकार सभी को मिलकर ही लड़ना होगा।डॉ एफएच गौरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं एवं आमजन को उपचार व जागरूकता से इस महामारी से छुटकारा दिलाया जाएगा।डॉ जे पी महायच ने सभी लोगों से मास्क लगाने, नियमित हाथ धोने व फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की। डॉ आनन्द प्रकाश, मामराज इसराण ने धन्यवाद दिया।