रतननगर। चूरू । कोरोना संक्रमण के चलते जंहा आमजन पेरशान है वहीं इलाज के दौरन होने वाली आम समस्याओं से निजात दिलानें के उद्देशय के साथ रतननगर के भामाशाहों ने मोर्चा संभाल लिया है।रतननगर सीएचसी में उपचार करवा रहे भर्ती मरीजो उनके परिजनों व मेडिकल स्टाफ की सहायतार्थ उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड की प्रेरणा से सीएचसी परिसर में कोविड सहायता केन्द्र शुरू किया गया है।पार्षद ओम जांगिड़ ने बताया कि भामाशाह राजेंद्र कुमार हीरावत एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के आर्थिक सहयोग से कोरोना मरीजों के लिए सहायता केंद्र में कोरोना के मरीज व उनके परिजन और रतननगर सीएससी के पूरे मेडिकल स्टाफ के लिए सुबह 8 बजे फ्रूट व हल्दी का दूध, 10 बजे नींबू अदरक की चाय, 12 बजे भोजन, 4 बजे जूस, एवं रात्रि 7 बजे भोजन व 8 बजे हल्दी का दूध की व्यवस्था की जा रही है। जिनका पूरा खर्च भामाशाह राजेंद्र कुमार हीरावत एवं पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण सैनी वाहन कर रहे हैं। वॉलिंटियर की भूमिका में भूपेंद्र सैनी, रतनलाल परिहार, देवकीनंदन दर्जी, अनिल इंदौरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव, सुभाष मायल, विष्णु कुमार नोवल व जेपी पिचलांगिया आदि निशुल्क सेवा दे रहे हैं। सहायता केन्द्र में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, वासुदेव चावला व महामंत्री चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि ने मरीजों के परिजन व मरीजों को भोजन वितरित किया।