चूरू। राजस्थान प्रदेश कांग्रेश की महिला अध्यक्ष एवं चूरु कांग्रेस की एक छात्र नेता श्रीमती रेहाना रियाज का जन्मदिन सड़कों पर फिरने वाले पशुओं को 21 किलो गुड़ खिलाकर मनाया और श्रीमती रिहाना रियाज के लिए दीर्घायु जीवन की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रतन लाल जांगिड़, कांग्रेस के सचिव योगेंद्र शर्मा, युवा नेता अरुण जांगिड़, जमील कुरेशी, रोशन अली भाटी, नंदू दर्जी, सिकंदर अली, इरफान भाटी, सोयब कुरेशी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज के दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की।