प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नगर निकाय अधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला में शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने दिए निर्देश, कहा- दूसरे चरण में और अधिक सकारात्मक सोच के साथ करें काम
चूरू। राज्य सरकार की खास पहल पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान की उपलब्धियों और आमजन को लाभान्वित करने में आनी वाली समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर होटल ग्रांड शेखावाटी में किया गया। कार्यशाला मंन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित राज्य स्तरीय अधिकारियों, नगर निकाय जनप्रतिनिधियों एवं नगर निकाय अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि अभियान के पहले चरण में पूरे राज्य में लोगों को अच्छा लाभ मिला है। चूरू में भी अच्छा काम हुआ है लेकिन सरकार की मंशा है कि इस दिशा में और बेहतर काम कर ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ राज्य भर में इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि अभियान के पहले चरण में सामने आई समस्याओं और मुद्दों पर अधिकारियों को समुचित मार्गदर्शन मिले और वे ज्यादा त्वरा और सकारात्मकता से काम कर सकें। देथा ने कहा कि अभियान में ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने और अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमों में अनेक शिथिलताएं प्रदान की गईं, जिनका लाभ आमजन को मिला। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण हालांकि फिलहाल अभियान पर रोक लग गई है लेकिन जैसे ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभियान वापस शुरू होता है, बेहतर रणनीति के साथ शिविर आयोजित कर लोगों को लाभ दें। जब तक शिविर स्थगित हैं, तब तक बाकी होमवर्क किया जा सकता है। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अभियान के दौरान सामने आए इश्यूज पर चर्चा करते हुए नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर इस तरह से कार्य करें कि समस्याओं का अधिक व्यावहारिक निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पट्टा वितरण एवं अन्य लाभ दिए जाने चाहिए। उन्होंने अभियान के दौरान जिला प्रशासन की ओर से समुचित सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि पूर्व में भी स्वयं उनके द्वारा तथा उपखंड अधिकारियों द्वारा शिविरों की समुचित मॉनीटरिंग की गई। चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस विशेष पहल पर सभी नगर निकायों द्वारा आमजन को लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया गया और आमजन को इसका भरपूर लाभ मिला। भविष्य में भी सभी के सहयोग से प्रशासन शहरों के संग शिविर सफल और सार्थक साबित होंगे।
अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक आरके तुलारा, नगर नियोजक राजपाल चौधरी, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग के एएच गौरी, वरिष्ठ नगर नियोजक बीकानेर राकेश मतवा, बीकानेर संभाग के परीक्षक सुग्रीव सिंह, इस अभियान के जिला प्रभारी राकेश गर्ग ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी। सुजानगढ सभापति नीलोफर गौरी, रतननगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सुजानगढ़ कमिश्नर सोहन लाल नायक, तारानगर ईओ अरुण कुमार सोनी, राजगढ़ के राहुल भाटिया, सरदारशहर के अविनाश शर्मा, रतनगढ़ व छापर ईओ सहदेव चारण, बीदासर ईओ भगवान सिंह, राजलदेसर ईओ मनोहर लाल जाट, रतन नगर ईओ ललित सिंह राठौड़ ने अपने-अपने निकाय में अभियान की प्रगति से सामने आई समस्याओं से अवगत करवाया। संचालन रवि प्रकाश शर्मा ने किया।