नर्सेज दिवस पर अस्पताल को 5 बेड व 100 शव किट उपलब्ध करवाए

0
689

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में जीएनएम प्रथम ग्रेड़ पालजीत कौर व नहर अध्यक्ष एडवोकेट दौलतराम सिल्लू ने कोरोना महामारी के चलते राजकीय चिकित्सालय में आमजन के सहयोग के लिये पीएमओ दीपकमित्र सैनी को 5 बैड़ व 100 शव कीट भेंट की। इस मौके पर पीएमओ दीपकमित्र सैनी ने कहाकि शहर के लगभग हर अस्पताल में बैड़ व शव किटों की कमी है और किसी भी कीमत पर यह उपलब्ध नही हो रहे है। ऐसे आपतकालीन स्थिति में पालजीत कौर व नहर अध्यक्ष दौलतराम सिलू द्वारा राजकीय चिकित्सालय की सहायता कि है जो कि सराहनीय है। उन्होने शहर के अन्य भामाशाहों को भी आमजन की सुरक्षा के लिये चिकित्सालयों में सहयोग करने की अपील की। जीएनएम प्रथम ग्रेड़ पालजीत कौर ने कहा कि नर्सिग डे के अवसर पर में अपनी खुशी से यह शव कीट नही दे रही है परन्तु समय और इस महामारी को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय में जिस चीज की आवश्यकता है उसे उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. अर्मितपाल सिंह, डॉ. हरमिन्द्र सिंह व अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

करूणा कॉलेज में मनाया नर्सेज दिवस

नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नांइटेगल के 201 वें जन्मोत्सव को नर्सेज डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर करूणा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रागंण में नाईटेंगल की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया। शाला प्रधान नवकिरण दीप कौर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग का अहम योगदान है। नर्सिंग छात्र अपनी भूमिका समझें और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य निर्धारित करें। इस मौके पर समस्त नर्सिंग स्टॉफ ने पूर्ण लग्न के साथ मानव सेवा करने व अपने कार्य में पूर्ण इमानदारी रखते हुये प्रत्येक मरीज की सहायता करने की शपथ ली। इस मौके पर संदीप परिहार, नवकिरणदीप कौर, हेमन्त नायक मौजूद थे। इस मौके पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ रहे समस्त नर्सेज योद्धाओं को सम्मान देने के लिए संबंधित चिकित्सालय में मध्यम रोशनी की गई।।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here