मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा कर्तव्य — शाले मोहम्मद

0
483

जैसलमेर के जगाणी भवन में कोविड केयर सेंटर का संचालन प्रारंभ

जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित जगाणी भवन में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उपजी परिस्थितियों में मानवता की सेवा सबसे बड़ा कत्र्तव्य है। इसमें सभी को उदारता, आत्मीय सहभागिता और समर्पण के साथ जुटना होगा।
श्री शाले मोहम्मद ने कोविड केयर सेंटर संचालन का बीड़ा उठाने पर पुष्करणा समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज का यह सेवा कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि यह कठिनाइयों भरा समय है। हम सभी को किसी न किसी रूप में भागीदारी के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आना चाहिए ताकि मुश्किल भरे इस दौर में जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here