विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के साथ हुई बदतमीजी के विरोध में बिश्नोई समाज ने सौंपा ज्ञापन

0
257

हनुमानगढ़। बिश्नोई समाज के विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को बिश्नोई समाज के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के साथ हुई बदतमीजी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पदमपुर श्रीगंगानगर में भाजपा कार्यकर्ता के सम्मेलन में जो एक रिसोर्ट किया जा रहा था। जिसमें सूरतगढ़, अनूपगढ़ तथा नोखा विधायक व श्री करनपुर के पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह थे। एंव कार्यकर्ताओं में महिला भी शामिल थी। जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों का बड़ा जाप्ता था। सबकी देखरेख में महिलाओं के साथ मारपीट तथा केवल नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई के साथ गाली गलोच व बदतमीजी की गई है जिससे श्री गंगानगर हनुमानगढ़, बीकानेर के बिश्नोईयो की भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुंची है। अतः प्रश्न उठता है कि केवल बिहारी लाल विश्नोई के साथ बदतमिजी क्यों की गई ? अतःइस मामले की जाँच कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें अगर ऐसा नहीं किया गया तो समस्त बिश्नोई समाज जो कि मूलतः किसान है। उनको आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी “राजस्थान सरकार की होगी। इस मौके पर प्राणी हितकारी सभा हनुमानगढ़ के अध्यक्ष इंद्रजीत धारणिया, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष विनोद धारणिया, श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा के अध्यक्ष मनोहर लाल कड़वासरा, मंदिर समिति पीलीबंगा के अध्यक्ष हरचंद सिवर, श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा रावतसर के तहसील अध्यक्ष कुलदीप खिलेरी, बिश्नोई युवा टाइगर फोर्स के अध्यक्ष प्रवीण गोदारा ,दलवीर गोदारा, प्रेम सिहाग, निहालचंद खिचड़, इंद्रपाल, विजयपाल सुथार ,रामस्वरूप धारणिया ,राम कुमार, साहब राम खिचड़, राजाराम ,शिव शंकर सिवर ,दलवीर सिवर ,जगदीश जाखड़, रंगलाल बिश्नोई सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here