मरूदेश संस्थान ने घर जाकर किया शिक्षकों का सम्मान
सुजानगढ़। स्थानीय मरूदेश संस्थान द्वारा रविवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर क्षेत्र के पाँच वयोवृद्ध शिक्षक व शिक्षिकाओं का उनके घर जाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरसाराम फुलवारिया, सुजला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. हीरालाल गोदारा, शिक्षिका पुष्पलता शर्मा, लज्जावती चौहान और सैयद मोहम्मद अकरम को संस्थान की ओर से अभिनंदन -पत्र, शॉल, साहित्य, पुष्पहार व मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति नीलोफर गौरी ने कहा कि हमारी सफलता के पीछे हमारे शिक्षक का ही हाथ होता है। हमें हमारे जीवन में शिक्षकों की अहमियत और जरूरत को महसूस करना चाहिए। उन्होंने मरूदेश संस्थान के इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि भारत के प्रकांड विद्वान, महान दार्शनिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती व शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थी अपने छात्र जीवन के अनमोल पलों को गुरूओं एवं शिक्षक स्वयं को समर्पित कर अनुपम सेवाओं को याद करते है। यही वो दिवस है जो शिक्षक एव विद्यार्थीयों की पवित्र एवं प्राचीन गुरूकुल की परंपराओं की याद दिलाता है।हमारे शिक्षक सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे लिए बड़ा त्याग कर राष्ट्र और समाज के लिए कुशल नागरिक प्रदान करतें हैं। एसे शिक्षकों को आज सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।आयोजन के संयोजक सुमनेश शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा शिक्षक के रूप में उनके योगदान और बहुमूल्य कार्यो को याद करने के लिए संस्था विगत अनेक बरसों से यह कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर संस्थान के सचिव कमल नयन तोषनीवाल, रतन सैन, बालकृष्ण सैनी, डॉ. नीता चौहान , मुकुद शर्मा, गोपाल सोनी, रामाकिशन फुलवाड़िया, अली हसन आदि का सहयोग व सान्निध्य रहा। संस्थान के समन्वयक किशोर सैन ने संचालन किया।