कोरोना जांच रिपोर्ट : जिले में आज 58 व्यक्ति मिले पाजीटिव

0
586

चूरू।जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट में रतनगढ़ के एक अन्य सहित वार्ड 14, वार्ड 13, वार्ड 32, वार्ड 07, वार्ड 27, वार्ड 23 , लढ़ासर गांव तथा राजलदेसर का एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।
इसी तरह राजगढ़ के एक अन्य सहित वार्ड 17, वार्ड 18, वार्ड 08, वार्ड 11, वार्ड 04, वार्ड 25, वार्ड 14, वार्ड 05 का एक-एक व्यक्ति तथा पाबुसर के पांच व्यक्ति जांच में कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। इसके अलावा सरदारशहर के एक अन्य तथा वार्ड 06, वार्ड 20, वार्ड 03 का एक-एक तथा वार्ड 29 के पांच व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। सुजानगढ़ के तीन तथा तारानगर के बनाया का एक तथा चूरू के सुभाष चैक, वार्ड 23, वार्ड 59, वार्ड 14, वार्ड 15, वार्ड 06, वार्ड 20,वार्ड 15, वार्ड 12, एलआईसी व श्योपुरा तथा झारिया गांव का एक-एक व्यक्ति तथा वार्ड 57 बागला स्कूल के पीछे के पांच व वार्ड सात के चार व्यक्ति कोरोना जांच में पाजीटिव आये है। इसके अलावा के सीकर के सदीनसर का एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आया है।

डॉ सुनील सिंह प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुनील सिंह, नोडल अधिकारी, राइट टू हेल्थ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड 19 प्रबंधन के लिए डॉ सिंह की सेवाएं जिला कलेक्टर चूरू को सौंपी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here