सभापति पायल सैनी पहुंची गाडिया लुहारो कि बस्ती, बच्चों को लगाये मास्क, बांटे सैनेटाइजर

0
817

चूरू । नगरपरिषद सभापति पायल सैनी शुक्रवार की दोपहर चिलचिलाती धूप मे पंखा सर्कील एवं पेंशनर भवन के पास बसे गाडिया लुहारों के पास उनकी बस्ती मे पहुंची और उनसे खान पान की जानकारी ली। पंखा सर्कील के पास की बस्ती मे पहंुचने पर महाराणा प्रताप के वंशज माने जाने वाले इन परिवारों ने बताया कि फिलहाला उन्हें 2 बार ही राशन प्राप्त हुआ है जिनमें एक बार जिला प्रशासन के नुमाइन्दों ने तथा एक बार मण्डेलिया फाउण्डेशन के द्वारा भेजा गया राशन किट प्राप्त हुआ है जो 15-20 सदस्यो के बीच कम पडता हैं जिसके चलते हमेे इधर उधर से राशन प्राप्त कर अपने बच्चो का पेट पालना पड रहा है। जिस पर सभापति पायल सैनी ने तत्तकाल यहा राशन के किट एवं दूध मूहे बच्चों के लिए बिस्किट भिजवाने के निर्देश दिये यहा उन्होने चाय,चीनी एवं खाद्य तेल की भी मांग की। यहा सभापति पायल सैनी ने खुद अपने हाथों से छोटेे बच्चों को मास्क पहनाये एवं वहा मौजूद महिलाओं एवं पुरूषों को मास्क,डिटोल साबुन एवं सैनेटाइजर उपलब्ध करवाये। इसी प्रकार सभापति पायल सैनी ने पेंशनर भवन के पास रह रहे गाडिया लुहारो के बस्ती मे पहुंच कर उनके हाल चाल जाने,खाद्य सामग्री की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली यहा रह रहे परिवारों ने बताया कि उन्हें जिला प्रशासन तथा आपणी पाठशाला के माध्यम से राशन किट मिल रहा है लेकिन सदस्यों कि संख्या को देखते हुए वह किट कम पडता है जिस पर सभापति पायल सैनी ने अतिरिक्त किट भिजवाये जाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर चूरू नगरपरिषद पी0आर0ओ0 किशन उपाध्याय,पार्षद तोफिक,सोनू,चन्द्रप्रकाश एवं अनिल सैनी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here