चूरू। देश मे कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जिले में मास्क, सेनेटाइजर की कालाबाजारी की आशंकाओं के मध्यनजर एसडीएम अवि गर्ग ने बुधवार को अचानक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार एसडीएम ने शाम 6 बजे से 9 बजे तक करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स की जांच की और उनके अनुज्ञा पत्र, बिल बुक आदि दस्तावेजो की जांच की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर विनायक मेडिकोज पर अनुज्ञा पत्र धारी फार्मासिस्ट खुद उपस्थित नहीं मिला तथा लाइसेंस भी नियमानुसार प्रदर्शित नहीं पाया गया। दुकान पर बिल बुक भी संधारित नहीं पाई गई। इसे देखते हुए संबंधित फर्म पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अत्यंत गंभीर है तथा जन स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अमित भी उनके साथ रहे।