राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बने डॉ खानु खान बुधवाली का किया अभिनंदन

0
945

चूरू। जयपुर में कांग्रेस नेता जमील चौहान ने चूरू कांग्रेस जनो के साथ, आज राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन (राज्य मंत्री) दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर किया स्वागत। चौहान ने इस दौरान डॉ खान की सराहना करते हुए कहा कि इनकी कार्यशैली हमेशा सेवा भाव की रही हैं, उन्होंने कहा कि सेवा को समर्पण भाव से काम करने वाले लोग हमेशा लोगों के मन में एक छवि बनाते हैं। डॉ बुधवाली को बनाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वक़्फ़ बोर्ड के सदस्यों का चूरू कांग्रेस जन आभार व्यक्त करते हैं। चूरू शहर में भी पी सी सी सदस्य रियाजत खान, वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया ने जिले से प्रदेश में बुधवाली को प्रतिनिधित्व देने पर मिठाई खिलाकर किया खुशी का इज़हार। इस अवसर पर सुबोध मासूम, रतनलाल जागिड़, आबिद मोयल, मुबारक भाटी, विकास मील, हेमन्त सिहाग, महेश मिश्रा, विश्वनाथ सेनी, सिराज जोईया, इक़बाल रुकनखानी, सलीम मिस्त्री, अब्बास अगवान, मंगतूराम बागड़ा आदि ने मुबारक बाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here