शिविर में विद्यार्थियों ने सीखे जीवनोपयोगी गुर

0
438

चूरू। बागला स्कूल के एनएसएस शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अधिवक्ता आनंद बालान ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में सामुदायिक कार्य करने से व्यक्ति में अहंकार की भावना नहीं आती है विशिष्ट अतिथि नारायण बालान ने भी अपने विचार प्रकट किए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने भी अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं से संबंधित बच्चों को जानकारी दी। राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शमशाद अली ने कहा कि राष्ट्र सेवा की भावना सर्वोपरि जिसका विकास ऐसे शिविरों के माध्यम से होता है।एनएसएस प्रभारी अमर सिंह कस्वां ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान महेश सोनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह प्रभारी उमा लाटा, भगवानाराम सहारन नंदलाल ,रमेश ,राम कुमार ,बालचंद , जगदीश प्रसाद, राजेंद्र आदि उपस्थित थे ।संचालन मुकुल भाटी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here