चूरू। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए गए जागरुकता अभियान में सोमवार का दिन सोशल मीडिया जागरुकता के नाम रहा। जिलेभर से बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क के साथ अपनी सेल्फी ली और ‘मैं सतर्क हूं’ हैशटैग के साथ उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया।
इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सूचना केंद्र में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ जिला कलक्टर संदेश नायक ने किया। जिला कलक्टर नायक सहित अनेक अधिकारियों से इस दौरान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर अभियान शुरू किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरुकता बहुत जरूरी है, जब हर व्यक्ति योद्धा बनेगा, तब हम इस लड़ाई को जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। जरूरत इस बात की है कि हम बार-बार हाथ धोते रहें, घर से बाहर निकलें तो मास्क से अपने चेहरे को ढककर रखें। खुले में थूकें नहीं और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर प्रयास करेगा तो यह विपरीत समय आसानी से बीत सकेगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया वे मास्क के साथ अपनी सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर ‘मैं सतर्क हूं’ हैशटैग के साथ पोस्ट करें ताकि दूसरे लोग भी इससे जागरुक हों।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को जिलेभर में कोरोना जागरुकता शपथ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अभियान के दौरान विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्रचार का बड़ा माध्यम है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में शामिल हो जागरुकता का संदेश दे।इस दौरान जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, सहायक निदेशक (समाज कल्याण) अशफाक खान, आईसीडीएस के लेखाधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, जमील चैहान, सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह, तेजपाल जाखड़, विनोद कुमार, बजरंग मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।