जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल

0
709

चूरू । आल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान द्वारा नये साल के उपलक्ष पर नई सड़क स्थित मुस्फिर खाना मे जरूरतमंद निशक्तजनों को श्याम लाल भार्गव के सौजन्य से 100 कम्बल व एक-एक मिठाई के डिब्बे बाटे गये। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अलाउदीन खान ने अपने विचारों मे संस्थान के सभी लोगो को नये सोच व जरूरतमंदो की मदद करने वालो के लिए हौसला अफजाई की। विशिष्ट अतिथि संजय कस्वां, आरिफ तंवर, इसाक खान, अम्मीलाल धेतरवाल, इमरान थीम इन सभी ने संस्थान के अच्छे कार्यों पर धन्यवाद ज्ञापीत किया। संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघु ने आये हुए सभी मेहमानो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मो.सद्दाम हुसैन, अजीज खान, फरीयाद खान, सिराज खान, आशिफ लुहार, इमरान खान, खुरर्म खान, मो. तौफिक कुरेशी, ताराचन्द भार्गव, अनवर आदि ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here