चूरू । कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के जयपुर आवास पर जिले की राजनैतिक स्थिति पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मण्डल ने डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पीसीसी सदस्य रियाजत अली खान, चिमनाराम कालेर, अहसान खान, जमील चौहान, आशा राठौड़, विकास मील, विकास बेनीवाल, हेमन्त सिहाग, महेंद्र सिहाग, विकास बुडानिया, रफीक चौहान, आरिफ पिथिसर, जंगशेर खान, रफीक रुकनखानी, पिथिसर, सतवीर डूडी, रामेश्वर भाम्भू, सिराज जोइया, लाबचन्द भाम्भू सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे । इस अवसर पर रामेश्वर डूडी ने कहा कि राजस्थान में इस बीजेपी की सरकार से आमजन बहुत परेशान है। इस सरकार ने किसान, युवा, गरीब, मजदूर सभी वर्गों को शोषण करने काम किया है। आमजन इस सरकार से त्रस्त है। राजस्थान की जनता ने सरकार बदलने का ऐलान कर दिया है। डूडी के आवास पर राजस्थान के हजारों लोग मौजूद रहे।