योगेन्द्र वर्मा बने जिलाध्यक्ष

0
949

चूरू। पत्रकार संघ आईएफडब्ल्यूजे का संभाग स्तरीय सम्मेलन रविवार को अजमेर में आयोजित किया गया । सम्मेलन के दौरान ए1 टीवी के युवा पत्रकार योगेन्द्र वर्मा को सवसम्मति से चूरू का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर व संगठन के ​प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रपाल सिंह व निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुरलीधर बोचीवाल ने माला व मोमेंटो शॉल तथा श्रीफल भेंट कर नवनियुक्त ​जिलाध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा का स्वागत किया।​ श्री वर्मा की नियुक्ति से ​जिलेभर के पत्रकारों में हर्ष का माहोल है। जिले के अनेक पत्रकारों ने दूरभाष पर योगेन्द्र वर्मा को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के ब्यूरोचीफ किशन उपाध्याय, न्यूज18 के जिला संवाददाता मनोज शर्मा, विवेक पाल सिंह राठौड़, पवन शर्मा, नरेश कुमार सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here