श्मशान भूमि पर अवैध निर्माण कार्य का विरोध

0
351

अर्जुन क्लब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकास समिति ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

सरदारशहर। शहर के अर्जुन क्लब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकास समिति ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर श्योकरण पोटलिया निवासी ग्राम बिजरासर द्वारा अर्जुन क्लब श्मशान भूमि पर किए जाने वाले अवैध निर्माण कार्य को रोककर पाबंद करने तथा जन आक्रोश के मध्य नजर भूमि को कुर्क करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि शमशान भौमका पूर्व की भूमि जो की अर्जुन क्लब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी के पीछे उत्तर दिशा में स्थित है। जिसके ऊपर श्योकरण पोटलिया के द्वारा अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी पोटलिया द्वारा नगर परिषद से अवैध रुप से स्वीकृति प्राप्त की गई है। उक्त भूमि शमशान की है जो की रिफाये आम है। जिस पर गलत तरीके से कब्जे की भूमि के ऊपर विक्रय पत्र व रजिस्ट्री संपादित करवाई गई है। शमशान भूमि पदाधिकारियों ने जिसके सम्पूर्ण दस्तावेज उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किए हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उक्त भूमि को कुर्क नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में समिति के महामंत्री चंपालाल चौहान, उपमहामंत्री मुरलीधर सैनी, कोषाध्यक्ष गणेश माली, पवन सैनी सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

चुनावी चक्कलस : अगर ऐसा है तो मै चुनाव नहीं लडूंगा — नरेन्द्र बुडानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here