व्यापारियों की हडताल के चलते बंद रहा बाजार

0
1147
हडताल

हनुमानगढ़ । जीएसटी व सूरत में कपड़ा व्यापारीयो पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरूवार को टाऊन के कपड़ा एसोसिऐशन व साड़ी एसोसिऐशन द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल के चलते आज शनिवार को तीसरे दिन पुर्ण बन्द रहा । इस उपलक्ष्य में कपड़ा व्यापारीयो ने टाऊन के मुख्य बाजार धराना स्थल पर बाजू पर काली पटटी व मूॅह पर कपड़ा बाधकर पर मौन धरना दिया व बाजार में मौन रैली निकाली । व्यापारीयो ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कपड़े को जीएसटी से बाहर नही किया तो आने वाले दिनो में व्यापारी उग्र अन्दोलन का रास्ता अनानेे को तैयार रहेगे । जिसकी जुम्मेदारी जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी । व्यापारीयो ने पुरानी नगरपालिका से लालाजी चौक सब्जी मंडी होते हुए मौन रैली निकाली । इस मौके पर कमल खदरीया,भारतभूषण नदवांणी,गोपाल नरूला,संजय जुनेजा,खेमचन्द,किशन जूनेजा,लाला मुण्डेवाला,कृष्ण नरूला,संदीप ग्रोवर,बन्टी मक्कड़,राजू जूनेजा,विक्रम शर्मा,प्रेम मितल,अशोक पुजारा,राज कुमार चौधरी, सुनील सेतिया,कैलाश राठी,जयन्त कुमार,आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here