चूरू। द्वितीय राजस्थान बटालियन एनसीसी द्वारा लोहिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ नशा विरोधी रैली निकाली गई। रैली लोहिया कॉलेज से रवाना होकर मुख्य मार्गा से निकलती हुई वापिस लोहिया कॉलेज में सम्पन्न हुई। रैली का आयोजन एनसीसी निदेशालय राज. जयपुर के निर्देश पर किया गया था। रैली का नेतृत्व सूबेदार मेजर उत्तम कुमार रॉय ने किया। रैली को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेन्ट बीएल मेहरा ने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में अधंकार के सिवाय कुछ नही देता। इससे शरीर व्याधियों में घिर जाता है। अतः आज हम इस अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशे के खिलाफ एकजूट हो कर शपथ लें कि हम जीवन में किसी प्रकार का नशा नही करेंगे। इस अवसर पर हवलदार राजकुमार, रामनिवास व हवलदार सुखाराम व ऑनरेटी लेफ्टिनेन्ट जय सिंह ने भी अपने विचार रखे।