चूरू। निकटती तिलोका बास कारगिल शहीद को किया श्रद्धा के साथ याद शहीद हरफूल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की। सन 1999 के कारगिल युद्ध में हुए थे शहीद का बास स्टेंड पर हुआ कार्यक्रम कांग्रेस पूर्व विधायक रीटा चैधरी ने दी श्रद्धांजली बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किए शहीद को पुष्प अर्पित एंकर कृझुंझुनूं के बिसाऊ इलाके के गांव तिलोका का बास में आज सुबह कारगिल शहीद सुबेदार हरफूल सिंह कुलहरि की 19वीं पुण्यतिथि गांव के स्टेंड पर स्थित शहीद स्मारक पर अपार जन समूह की उपस्थिति में श्रद्वा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रीटा चैधरी ने शहीद की प्रतिमा को पुष्पहार पहना कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर चैधरी ने कहा कि शहीद देश और समाज की अमूल्य धरोहर है जिन पर हमें सदैव गर्व रहेगा। इस मौके पर शहीद के भाई नोरंग सिंह, शहीद वीरांगना सुकनी देवी, बिरमी सरपंच रजनी पायल, उम्मेद भाकर, मोहर सिंह कालेर, भगवान सिंह, किरोड़ी पायल सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शहीद पुत्र प्रवीण कुमार एवं प्रदीप कुमार ने आभार जताया।