जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह के एडीसी (सेना) के पद पर स्क्वाड्रन लीडर डी. रवि की नियुक्ति हुई है। वायु सेना के नाल (बीेकानेर) स्टेशन (राजस्थान) से स्थानान्तरण होकर आये 28 वर्षीय डी. रवि ने सोमवार को यहां राजभवन में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस पद पर पूर्व में तैनात मेजर अभिमन्यु का स्थानान्तरण असम हो गया है, जिन्हें शनिवार 26 मई को राजभवन से कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।