खाद्य सुरक्षा टीम ने 75 किलो अवधि पार मैदा व बेसन नष्ट करवाया, 12 नमूने लिये

0
393

रतनगढ़। जिले में खाद्य पदाथोर्ं के नमूनों के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने राजलदेसर में 75 किलो अवधि पार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार टीम ने राजलदेसर में 12 नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राजलदेसर में मेसर्स नमन ट्रेडिंग कंपनी से मौके पर ही 75 किलोग्राम मैदा, सूजी, बेसन इत्यादि सहित अवधिपार खाद्य सामग्री नष्ट करवाई गई ।

उन्होंने बताया कि टीम ने मैसर्स नमन ट्रडिंग से बेसन व लाल मिर्च के 02 नमूने, मैसर्स सुपर वाटर सप्लायर्स से पुरीफायर्ड वाटर, मैसर्स जैन कुटीर उधोग से उड़द, मोगर दाल, रिफाइंड आयल, मूंग मोगर दाल के 03 नमूने, मैसर्स जय करणी कृपा कुटीर उधोग से रिफाइंड सोया आयल व मूंग मोगर दाल के 02 नमूने तथा मैसर्स श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार से कलाकंद व रसगुल्ला के 02 नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here