चूरू। कोविड महामारी संक्रमण को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार जिले में जन अनुशासन पखवाडा 17 मई तक बढा दिया गया है ऐसे में पुलिस विभाग पर बढ रही जिम्मेदारियो को मध्यनजर तथा दिन-रात उनके द्वारा कोरोना से आमजन को बचाने के लिये किये जा रहे महती प्रयासो को देखते हुये सीओ सीटी ममता सारस्वत कि मांग पर मंगलवार को नगरपरिषद प्रागंण में कोरोना प्रोटोकोल कि पालना के साथ हुये कार्यक्रम सभापति पायल सैनी ने पुलिस के महिला एवं पुरूषकर्मी जो कि दिन-रात डयूटी पर रहते है के लिये मास्क, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध करवाये और सीओ सीटी ममता सारस्वत को सौपे। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कि जनता को इस महामारी के संक्रमण से बचाने के लिये बेहद गंभीर है और दिन-रात उनका यही प्रयास रहता है कि प्रदेश कि जनता स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे इसके लिये चाहे उन्हे सरकार का सारा खजाना जनता कि सेवा में लगाना पड जाये। सभापति ने आमजन से कोरोना प्रोटोकोल कि पालना करते हुये अपील कि है कि हर व्यक्ति हर वक्त मास्क पहने और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। नगरपरिषद द्वारा डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो के लिये मास्क एवं सैनेटाईजर उपलब्ध करवाये जाने पर सीओ सीटी ममता सारस्वत ने सभापति पायल सैनी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि चूरू नगरपरिषद सामाजिक सरोकार के साथ-साथ ऐसे महामारी के समय में भी आगे आकर जो जन सेवा का कार्य कर रही है वह वास्तव में अनुकरणीय है नगरपरिषद द्वारा उपलब्ध करवाये गये मास्क एवं सैनेटाईजर निश्चित रूप से इस महामारी से निपटने में कारगर साबित होगे। इस अवसर पर सीओ ओम गोदारा, हिमान्शु शर्मा, शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा, नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय, पार्षद ईस्माईल भाटी, सैयद नौमान, विजय सारस्वत सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।