अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 की तैयारियां शुरू

0
613

चूरू। आगामी 21जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरो से चल रही है। इसी क्रम में स्थानीय योग एवं प्राचि.अनु.केन्द्र में योग प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। केन्द्र के प्रभारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. कमल वशिष्ठ ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में योग करवाने वाले शारिरीक शिक्षकों को योग प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया । डाॅ.कमल वशिष्ठ ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डाॅ. अशोक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रषिक्षण में चूरू जिले के योग शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्य पंतजली योग संस्थान के जिला अध्यक्ष योगाचार्य डाॅ. मनोज शर्मा ने किया । उपनिदेशक डाॅ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले में अनेको कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए है,। जिससे हर जगह योग शिविर लगाए जा रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ.पवन कुमार जांगिड, हिरालाल षर्मा, ओमप्रकाश सैनी, विजेन्द्र सिंह, शंकरलाल शर्मा, रविप्रकाश शर्मा, बनवारीलाल सोनी, रूकमणी कंवर, आशीष भाटी, कैलाश नवहाल, पुरूषोतम आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here