सेमिनार का आयोजन

0
693

चूरू । वंडरसॉफ्ट कंपनी दिल्ली की ओर से ब्यूटीशियन सेमिनार का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। इस अवसर पर कंपनी की ओर से ब्युटी टेक्नीशियन अंजू ने स्किन से रिलेटेड नई टेक्नीक के बारे में सभी अलग अलग जिलों से टॉप 40 ब्यूटीशन को टिप्स दी। हेयरस्टाइल स्पेशलिस्ट चांदनी मेडम ने आधुनिक तकनीक के बारे में बताया और इस मौके पर दिल्ली से आए हुए कंपनी के मार्केटिंग हेड आरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महँगाई के समय मै भी कंपनी के प्रोडक्ट बहुत सस्ते और अच्छी कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं। जिसका बॉडी के केयर करने वाले उपभोक्ता फायदा उठा सकते हैं । सभी ब्यूटीशन को अतिथि मार्केटिंग हेड आरेंद्र शर्मा, कंपनी हैड यश शर्मा, मनोज सिसोदिया, कॉस्मेटिक डीलर सोसायटी सचिव बीएन राजोतिया द्वारा सर्टिफिकेट संकेत देकर सम्मानित किया गया। कंपनी के डीलर स्वयंबर फैंसी स्टोर के प्रोप्राइटर संजय शर्मा ने बताया कि कंपनी का सेमिनार प्रातःकाल से श्याम तक रहा जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की जिसमें सीकर ,झुंझनु, चूरू जिलों एव तहसीलो से ब्यूटी पार्लर संचालक ने हिस्सा लिया। सेमिनार में एंकरिंग कृष्ण कांत जानु ने की। कार्य कर्म में सभी अथियो का साधुवाद रमा शर्मा ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here