बीदासर पेट्रोल पंप लूट के आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख 3 हजार कि बरामद

0
1267

एस पी राहुल बारहट ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

सरदारशहर एसएचओ पुष्पेंद्र झाझड़िया, रतनगढ़ एसएचओ राणीदान चारण व बीदासर पुलिस का रहा अहम रोल

चूरू। गत 7 मई 2018 को चूरू जिले के बीदासर पेट्रोल पम्प के मुनीम से 15 लाख की लूट मामले में आज चूरू एसपी राहुल बारहट ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। लूट के इस बहुचर्चित मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात में सबसे ज्यादा चैंका देने वाला पहलु यह रहा कि इस लूट मामले में गुजरात पुलिस के एक कान्सटेबल गोविंद भाई और दो होमगार्ड जवानों हितेश व घनश्याम को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होने लूट के मुख्य आरोपियों महेन्द्र जाट और नरेश उर्फ नरिया से फरारी के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में लूट के लाखों रूपये उन्हे छोड देने की एवज में डकार लिये थे। गुजरात पुलिस के इस कान्सटेबल गोविंद भाई और होमगार्ड जवानों हितेश व घनश्याम के कब्जे से 9 लाख 3 हजार 420 रूपये भी पुलिस ने बरामद किये हैं। यह तीनों शास्त्री ब्रीज चैक पोस्ट पर तैनात थे जिन्होने मुख्य आरोपियों से लूट की यह रकम ये जानते हुए भी कि ये लूट की रकम है अपने पास रख ली थी। सरदारशहर एसएचओ पुष्पेंद्र झाझड़िया, रतनगढ़ एसएचओ राणीदान चारण व बीदासर पुलिस इस मामले के खुलासे में अहम रोल रहा। चूरू जिले की पुलिस द्वारा संयुक्त आॅपरेशन में लगातार 15 दिनों तक इस मामले के खुलासे में जुटे रहे। पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेसवार्ता में एसपी राहुल बारहट ने बताया कि लूट के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब लूटी गयी रकम की बरामदगी के लिये इनसे पुछताछ की गयी तो इन्होने यह रकम गुजरात के पुलिस कान्स्टेबल को देना बताया। इन्होने पुछताछ में बताया कि लूट की वारदात के बाद दोनो जयपुर होते हुए बस में फरार हो गये थे। अहमदाबाद के पास शास्त्री ब्रीज चैक पोस्ट पर जब बस को चैक किया गया तो उसमें दोनो आरोपी भी थे, जब चैक पोस्ट पर तैनात कान्सटेबल गोविंद भाई और होमगार्ड जवानों हितेश व घनश्याम ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास लूट की रकम बैग सहित मिली। पुलिस ने दोनो आरोपियो को बस से नीचे उतार लिया और दोनो आरोपियों को छोडने तथा इनकी सूचना राजस्थान पुलिस को ना देने की शर्त पर लूट की रकम को बैग सहित अपने पास रख लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here