चूरू। पूरे जिलेभर में एक साथ 21 मई सेे ग्रीष्मककालीन दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्थाओं के गहन निरीक्षण के क्रम में रतनगढ़ केजीबीवी एवं आवास स्थल लायल पब्लिक स्कूल का निरीक्षण एपीसी दिलीप मीणा एवं प्रशिक्षण प्रभारी अशोक शेखावत ने किया। शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली मूलभूत आवश्यकता कूलर प्रोजेक्टर, शिक्षक मोडयूल एवं जनरेटर आदि की सुविधाएं का अवलोकन किया। इसी क्रम में प्रशिक्षण स्थल पीके बागला उप्रा विद्यालय में व्यवस्थाओं के सम्बंध में बीईईओ सन्तोष महर्षि, जिला एसएमए के प्रभारी दिलीप मीणा व अशोक शेखावत ने चर्चा की। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण स्थाल एवं आवास स्थल में किसी प्रकार की अव्यवस्था नही हो इसके लिए पुरी टीम को सघन निरीक्षण व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। इस मौके पर कृष्ण कांत ग्रोवर,प्रताप सिंह नाथावत, शिविर प्रभारी सज्जन सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।