चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य भर में हो रहे जागरुकता कार्यक्रमों के सिलसिले में जिला कलक्टर संदेश नायक ने सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित घूंघट मुक्त चूरू अभियान का पोस्टर विमोचन किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर नायक ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में घूंघट प्रथा का परित्याग एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। हम सभी को चाहिए कि इस दिशा में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें और घर-घर तक इस संदेश को पहुंचाएं।महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि घूंघट मुक्त चूरू के लिए जिलेभर में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विमोचित पोस्टर जिले में प्रमुख कार्यालयों, स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस मौके पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, राजीविका के डीपीएम बजरंग सैनी, उपनिदेशक (कृषि) एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) प्रहलाद कुमार सैनी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।