वार्षिकोत्सव पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित,

0
1162

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झुमे विद्यार्थी

चूरू। राजकीय बागला उमावि में वार्षिकोत्सव व स्वामी विवेकानन्द जयंती समारोह पर पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि किसी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उसकी उपलब्धि बनाता है। उसका दर्पण होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमें स्वामी विवेकानन्द के बताये हुए सच्चाई के मार्ग पर चलना होगा। सच्चाई के मार्ग पर चलने से सामाजिक स्तर पर हम लोग अपनी पहचान बना सकते है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि वार्षिकोत्सव से विद्यार्थियों में सामाजिक सद्भाव, सहयोग, सांस्कृतिक चेतना विकसित होती है। एडीएम ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानन्द के बताये हुए मार्गो पर चलना होगा। डीईओ माध्यमिक पितराम काला ने कहा कि पढाई के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियां भी विद्यालयों में आयोजित होनी चाहिए। जिसे विद्यार्थी अपने को सांस्कृतिक रूप में कार्यक्रम को प्रस्तुत कर विद्यालय का गौरव बढ़ा सके। संस्थाप्रधान किशनलाल गहनोलिया ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एडीईओ सांवरमल गहनोलिया, एडवोकेट रामलाल कस्वां, सम्पत सिंह राठौड़, विजय कस्वां, शाहबाज तुगलक व नन्दलाल खत्री आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्राध्यापक रामकुमार खीचड़, नन्दलाल बौद्ध, महेश सौनी व पूर्णाराम माहिच आदि ने अतिथियों को शाल औढाकर व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य व नाटक मंचन द्वारा विद्यार्थियों को झुमने पर मजबुर कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, एनएसएस व एनसीसी आदि को प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट रामलाल कस्वां के सौजन्य से छात्र-छात्राओं को सप्रेम पुरस्कार भेंट किये गये। कार्यक्रम में बोर्ड परिक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र रवि कुमार राव को शाहबाज ने साइकिल व प्राध्यापक पूर्णाराम माहिच ने 1100 रूपये, छात्र मुकेश कुमार पिलानियां को रमेश पूनियां ने चादी का सिक्का देकर पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक जयसिंह शेखावत, बालचन्द शर्मा, अमर सिंह कस्वां, प्रीति सामोर, कान्ता शर्मा, चन्दगीराम दूत, रेणु सुईवाल आदि ने आयोजिकीय भुमिका निभाई। संचालन मुकुल भाटी, सगीर खान व संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here