चूरू। मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में डूंगरमल बजाज की स्मृति में उनके पुत्र विनोद कुमार बजाज ने दिंव्याग बच्चो को आज स्वेटर वितरित की गई। समाजसेवी विनोद कुमार बजाज ने कहा कि दान करने से पुण्य मिलता है। इस अवसर पर राजू सरावगी सौरव बजाज, गिरधारी, सुमन, वर्षा, कान्ता, मौजुद थे। अन्जू नेहरा ने आभार व्यक्त किया। 60 बच्चो को स्वेटर वितरित किया। इस अवसर पर बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।