कलक्ट्रेट परिसर में लगा योगिता के नाम का पौधा
जुलाई 2016 से अब तक तक जन्मीं बेटियों के परिजनों ने किया पौधरोपण
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आगाज शनिवार को पौधारोपण से किया गया। जिला कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित शहर की कई संस्थाओं ने पौधारोपण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत इस साल जन्मीं बेटियों के परिजनों से पौधरोपण करवाने से हुई। इसके तहत जुलाई 2016 से अब तक जन्मीं बेटियों के परिजनों द्वारा जिला कलक्ट्रेट परिसर में बच्ची के नाम पौधा रोप कर उनकी सार-सम्भाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एडीएम प्रकाश चौधरी ने बच्चियों के परिजनों के साथ पौधरोपण किया। महिलाओं ने अपनी बच्चियों के साथ पौधा लगाया। किसी ने उस पौधे का नाम योगिता रखा, किसी ने देविका और किसी महिला ने पौधे का नाम नसरीन रखा। एडीएम प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले में बेटियों को आगे बढ़ाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य हो रहे हैं। इससे पूर्व भी गणतंत्र दिवस पर बेटियों के नाम से पौधारोपण कार्यक्रम जिले में किया जा चुका है। इसके उपरांत स्वास्थ्य भवन में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। समस्त ब्लॉकों में भी बेटियों के परिजनों द्वारा स्थानीय पार्क, ग्राम पंचायत, सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्र तथा सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए गए।