हनुमानगढ। (हिमांशु मिढा) नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान वार्ड नंबर 27 में जनजागृती रैली निकाल कर लोगों को समझाइश की गई। पार्षद भूपेन्द्र नेहरा व नगर परिषद के सहायक अभियंता बंतासिंह द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली ने वार्ड की प्रत्येग गली में जाकर पोस्टर बैनर के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव व संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों के बारे में जागरूक किया। पार्षद भूपेन्द्र नेहरा ने कहा कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान हमें चाहिए कि हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन करें। हम अपने घरों में ही रहें, बेजह सडकों पर ना निकले, मास्क पहनें, सेनेटाइजर का प्रयोग वक्त वक्त पर करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कडाइ से करें तभी हम कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोक सकते है।इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक तुलसीराम करवा, एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा वार्डवासी व नगर परिषद की टीम उपस्थित थी।