जागरूक होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें-आचार्य

0
1178

बालराई में ‘साफ नीयत सही विकास, देश का बढ़ता जाता विकास’ जागरुकता कार्यक्रम

पाली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो सिरोही के द्वारा रानी ब्लॉक के ग्राम-बालराई के अटल सेवा केन्द्र परिसर में रैली, कार्यशाला, विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, प्रदर्शनी, प्रतियोगिताए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर च्च्साफ नीयत सही विकास, देश का बढता जाता विकासज्ज् जागरुकता कार्यक्रम विकास अधिकारी रविन्द्र प्रकाश आचार्य, कृषि अधिकारी हरिदेव पुरी, एस.बी.आई पाली के वित्तीय सलाहकार पी.बी.पी. लश्करी, जनप्रतिनिधि जगतसिंह के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
वित्तीय सलाहकार पी.बी.पी. लश्करी ने पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना, पी.एम. जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना के अन्तर्गत सुक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए ५० हजार से १० लाख तक लॉन लेने के प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। कृषि अधिकारी हरिदेव पुरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, सॉइल हैल्थ कार्ड एवं फसल की पैदावार बढाने के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। पंचायत प्रसार अधिकारी, रानी शंकरलाल बुनकर ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को शौचालय का नियमित रूप से उपयोग एवं साफ-सफाई करने की अपील की गई।
विकास अधिकारी रविन्द्र प्रकाश आचार्य ने ई-मित्र पर उपलब्ध सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा, वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत से जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने की अपील की। पंचायत प्रसार अधिकारी नारायणसिंह राव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पं दीनदयाल योजना ग्राम ज्योति योजना, खाद्यसुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पंचायत सहायक महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को बेटियों को पढाकर आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। एज्यूकेट गर्ल्स के हितेश सोनी ने स्किल इंडिया के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणां के बारे में जानकारी प्रदान की। राजकीय बालक एवं बालिकाए सी० सै-विधालय के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी प्रदान की। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचन्द मीणा ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों व ग्रामपंचायत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानचार्य नारायणलाल, ओमप्रकाश, दुर्गादेवी, आरएमजीबी प्रबन्धक मनोहरसिंह, कृषि पर्यवेक्षक प्रतापराम, लिपिक मोहनलाल मीणा, कार्यकर्ता बेबी लखारा, गुड्डी मीणा इत्यादि के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्रातःविधालय से रैली का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here