हरे पेड काटे जाने का विरोध

0
618

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढ़ा) क्रांति जन शक्ति पार्टी द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में टिब्बी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को हनुमानगढ़ जिला के टिब्बी ग्राम के सरकारी स्कूल में काटे गये हरे पेड़ों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार बताया कि पिछले 9 माह पूर्व सरकारी स्कूल टिब्बी के पूर्व प्रधानाचार्य ने 40 हरे वृक्ष काटे थे, उन्होने बताया कि सरकारी स्कूल टिब्बी के पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह के द्वारा 40 हरे वृक्ष काटे गये सरकारी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह के द्वारा किसी भी सक्ष्ज्ञम अधिकारी से स्वीकृति नही ली गई और न ही काटे गये हरे वृक्षों को निलामी कर बेचा गया व सरकारी स्कूल टिब्बी के पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह ने काटे गये हरे वृक्षों को बेच कर जो धन राशि प्राप्त हुई उक्त राशि को राजकीय कोष में भी जमा नही करवाया गया, उन्होने बताया कि सरकारी स्कूल टिब्बी के पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह द्वारा भ्रष्टचार किया गया और सारे सबूत होने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी व निदेशक बीकानेर ने सरकारी स्कूल टिब्बी ने पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। क्रांति जनशाक्ति पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि पूर्व प्रधानाचार्य नक्षत्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी और निदेशक बीकानेर की मिलीभगत से जो पेड़ काटे गये है उनकी जांच दुबारा हो और कानूनी कार्यवाही की जाये। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी, युवा मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश महामंत्री दलीप सुथार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोनी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री सविता देवी, युवा मोर्चा जिला महासचिव महेन्द्र सोनी व अन्य गांव टिब्बी के ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here